Repo Rate Cut Effect: कुछ समय पहले केंद्रीय बैंक RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस यानी 0.25 पर्सेंटेज प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान किया था। इस कटौती के बाद ही घर खरीदार पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) से लोन की किश्तें कम होने का इंतजार कर रहे थे और उनका यह इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज की दरों को कम कर दिया है। साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर भी ब्याज घटा दिया है लेकिन ये बदलाव सभी डिपॉजिट्स पर नहीं लागू होंगे। नई दरें आज 15 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं।
