COVID-19 vaccine 2020 में पूरी दुनिया को लॉकडाउन की भयावह स्थिति में धकेलने वाली बीमारी की जब वैक्सीन ईजाद हुई, तो हर तरफ राहत की सांस ली गई। लोगों ने इसे लगवाने में भी देरी नहीं की। अब इस टीके को लेकर वैज्ञानिकों ने जो खुलासा किया है, उससे हड़कंप मच गया है। इतना ही में अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक (US FDA) इस टीके पर ‘ब्लैक बॉक्स वॉर्निंग’ लगाने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने डॉक्टर विनय प्रसाद के हवाले से ये खबर दी है।
