आज की तेज रफ्तार जिंदगी में बढ़ता वजन सबसे आम परेशानियों में से एक बन चुका है। भागदौड़ के बीच लोग फिट रहने के लिए जिम से लेकर डाइटिंग तक कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार इतनी मेहनत के बावजूद मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता। असल में, पूरे दिन की फिटनेस काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी सुबह कैसे शुरू होती है। अगर दिन की शुरुआत हल्की-फुल्की लेकिन सही आदतों के साथ हो, तो वजन घटाना आसान हो जाता है।
