वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में सफर करना यात्रियों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुका है। इसकी हाई-स्पीड सेवाएं, आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं और स्वदेशी तकनीक इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाती हैं। इसके चलते लोग लंबी दूरी के सफर में भी आराम और समय की बचत के लिए इसे चुनते हैं। लेकिन, महंगे किराये की वजह से कई यात्रियों के लिए ये सुविधा थोड़ा बोझिल साबित होती है। खासकर यदि आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो कुल खर्च बढ़ सकता है।
