Get App

Jackfruit: बड़े-बड़े लोग भी नहीं जानते, कटहल सच में फल है या सब्जी?

Jackfruit Interesting Facts: भारत कृषि प्रधान देश है, जहां सालभर तरह-तरह के फल और सब्जियां मिलती हैं। इनमें कटहल बेहद लोकप्रिय है। उत्तर भारत में इसे सब्जी की तरह और दक्षिण में मीठे फल की तरह खाया जाता है। इसकी गुठली और गूदा दोनों उपयोगी हैं। यही वजह है कि इसे “जैक ऑफ ऑल फ्रूट्स” कहा जाता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 12:31 PM
Jackfruit: बड़े-बड़े लोग भी नहीं जानते, कटहल सच में फल है या सब्जी?
Jackfruit Interesting Facts:कटहल दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ पर लगने वाला फल है

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां की जलवायु इतनी विविध है कि यहां सालभर तरह-तरह के फल और सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं। ऐसे ही एक अनोखा फल है कटहल, जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। कटहल का इस्तेमाल क्षेत्र के अनुसार बदलता है। उत्तर भारत में लोग इसे कच्चा या पकाकर सब्जी के रूप में खा पाते हैं, वहीं दक्षिण भारत में ये मीठे फल की तरह लोकप्रिय है। इसके अलावा, कटहल को जूस, स्मूदी, आइसक्रीम और मिठाइयों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी गुठली और गूदा दोनों ही खाद्य और पोषण के लिहाज से उपयोगी हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर यही सवाल उठता है कि कटहल फल है या सब्जी, क्योंकि ये पकने पर मीठा होता है और कच्चे अवस्था में सब्जी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसकी ये विशेषताएं इसे “जैक ऑफ ऑल फ्रूट्स” बनाती हैं।

कटहल को कैसे खाया जाता है

कटहल को कच्चा और पका दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है। कच्चे कटहल से सब्जी, कबाब, करी और पकौड़े बनते हैं। पका कटहल मीठा होता है और इसे फल की तरह खाया जाता है। इसे जूस, स्मूदी और आइसक्रीम में मिलाकर भी पसंद किया जाता है। कटहल के चिपचिपे गूदे का इस्तेमाल वेगन मीट के विकल्प के रूप में होता है, और इसके बीज भी उबालकर या भूनकर खाए जा सकते हैं। इतनी सारी खूबियों के कारण इसे ‘जैक ऑफ ऑल फ्रूट्स’ कहा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें