भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां की जलवायु इतनी विविध है कि यहां सालभर तरह-तरह के फल और सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं। ऐसे ही एक अनोखा फल है कटहल, जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। कटहल का इस्तेमाल क्षेत्र के अनुसार बदलता है। उत्तर भारत में लोग इसे कच्चा या पकाकर सब्जी के रूप में खा पाते हैं, वहीं दक्षिण भारत में ये मीठे फल की तरह लोकप्रिय है। इसके अलावा, कटहल को जूस, स्मूदी, आइसक्रीम और मिठाइयों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी गुठली और गूदा दोनों ही खाद्य और पोषण के लिहाज से उपयोगी हैं।
