Get App

Lionel Messi: फुटबॉल दिग्गज की दीवानगी ऐसी कि बीवी को तलाक देने को तैयार नेपाल का ये जबरा फैन

Lionel Messi: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दुनिया में लाखों नहीं करोड़ों फैंस हैं। अर्जेंटीनियाई फुटबॉल स्टार इस समय भारत यात्रा पर हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए नेपाल से आए एक फैन ने दावा किया कि वो मेसी के लिए अपनी पत्नी को भी तलाक दे सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2025 पर 12:24 PM
Lionel Messi: फुटबॉल दिग्गज की दीवानगी ऐसी कि बीवी को तलाक देने को तैयार नेपाल का ये जबरा फैन
भारत यात्रा के दौरान मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉली खिलाड़ी लियोनेल आंद्रेस मेसी आज से भारत यात्रा पर हैं। उनकी दीवानगी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेसी तड़के 2.26 बजे सिटी ऑफ जॉय कहे जाने वाले कोलकाता शहर पहुंच चुके हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग न जाने कितने घंटे पहले से कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे थे। मेसी का यह इंडिया टूर कोलकाता के लोगों के लिए बहुत खास है क्योंकि 2011 में वह कोलकाता स्टेडियम में अर्जेंटीना के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं। अपने फुटबॉल प्रेम के लिये मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है। मेस्सी को देखने के लिए फैन्स कतार में रात भर लगे रहे। मेसी के साथ इस यात्रा पर लुई सुआरेज और रौद्रिगो डि पॉल भी भारत पहुंचे हैं।

नेपाल से आया जबरा फैन

मेसी को देखने वाले कई किलोमीटर का सफर तय कर वहां पहुंचे हैं। मेसी को टीवी स्क्रीन पर देखने वालों को अगर सामने से देखने का मौका मिलेगा, तो भला कौन चूकना चाहेगा। ऐसी की कुछ इच्छा लेकर उनका एक जबरा फैन नेपाल से भी आया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कॉलेज में पढ़ रहे इस फैन का दावा है कि वह मेसी की एक झलक पाने के लिए अपनी पत्नी को भी तलाक दे सकता है। मेसी के इस नेपाली फैन का वीडिया न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कोलकाता आने की इजाजत देने के लिए अपने परिवार का धन्यवाद भी किया है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि

"मैं मेस्सी को देखने के लिए नेपाल से इतनी दूर आया हूं... मैं अपने परिवार का भी जिक्र करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने की इजाजत दी और मेरा सपना सच किया... मैं मेस्सी को देखने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे सकता हूं... मैं मेस्सी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहां आया हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें