Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉली खिलाड़ी लियोनेल आंद्रेस मेसी आज से भारत यात्रा पर हैं। उनकी दीवानगी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मेसी तड़के 2.26 बजे सिटी ऑफ जॉय कहे जाने वाले कोलकाता शहर पहुंच चुके हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग न जाने कितने घंटे पहले से कोलकाता एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे थे। मेसी का यह इंडिया टूर कोलकाता के लोगों के लिए बहुत खास है क्योंकि 2011 में वह कोलकाता स्टेडियम में अर्जेंटीना के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं। अपने फुटबॉल प्रेम के लिये मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है। मेस्सी को देखने के लिए फैन्स कतार में रात भर लगे रहे। मेसी के साथ इस यात्रा पर लुई सुआरेज और रौद्रिगो डि पॉल भी भारत पहुंचे हैं।
