Get App

First Hydrogen Train: भारत में हाइड्रोजन ट्रेन का पहला सफर, देखें लंबाई और कोच की पूरी जानकारी

First Hydrogen Train: रेल मंत्री ने बताया कि यह हाइड्रोजन ट्रेन भारत की सबसे लंबी और सबसे ताकतवर ट्रेन है। इसे पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और विकसित किया गया है। ये पहल भारत की आत्मनिर्भरता और आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल रेल सफर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 10:18 AM
First Hydrogen Train: भारत में हाइड्रोजन ट्रेन का पहला सफर, देखें लंबाई और कोच की पूरी जानकारी
First Hydrogen Train: ल मंत्री ने बताया कि ये परियोजना भारतीय रेलवे का पहला प्रयास है

भारतीय रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन के निर्माण में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जो देश में स्वच्छ और हरित परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि यह पहला हाइड्रोजन ट्रेन-सेट पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसे रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विकसित किया गया है। हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन के लिए हरियाणा के जींद में इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया आधारित ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, ताकि इसे स्वच्छ ऊर्जा से चलाया जा सके।

यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाई गई है और भारत के आत्मनिर्भरता मिशन को भी सशक्त बनाती है। पर्यावरण के अनुकूल यह पहल रेलवे में नई टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी के उपयोग की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

रेल मंत्री के अनुसार यह ट्रेन-सेट दुनिया की सबसे लंबी (10 कोच) और सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन है। इसमें दो ड्राइविंग पावर कार (DPC) शामिल हैं, जिनकी क्षमता 1200 kW प्रति कार है, यानी कुल मिलाकर 2400 kW। यह पूरी तरह स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित की गई है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें