देश में घरेलू टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली PLI स्कीम को लेकर कंपनियां उत्साहित नहीं हैं। सरकार ने स्कीम के लिए 12000 करोड़ का बजट रखा था। लेकिन चार साल में मात्र 1997 करोड़ के इंसेंटिव दिए है। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि अब के आंकड़ों के मुताबिक टेलीकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग PLI स्कीम फीकी रही है। कंपनियां मैन्युफैक्चरिंग को लेकर उत्साहित नहीं हैं। सरकार ने स्कीम के लिए 12,000 करोड़ रुपए का बजट रखा था। 4 साल के अंदर सिर्फ 1997 करोड़ रुपए के इंसेंटिव दिए गए हैं।
