Get App

Market outlook : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार बढ़त पर बंद, जानिए 12 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि लूज़रों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल रहे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:19 PM
Market outlook : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार बढ़त पर बंद, जानिए 12 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Share Market : एनालिस्ट्स का कहना है कि 59,500 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग बुलिश मोमेंटम की पुष्टि करेगी, जबकि 58,800 से नीचे ब्रेकडाउन 58,200 ज़ोन की ओर और सेलिंग प्रेशर को ट्रिगर कर सकता है,जहां 50-दिन का EMA भी है

Stock Market today : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 11 दिसंबर को मज़बूत बढ़त के साथ बंद हुए। क्लोजिंग पर, सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 84,818.13 पर और निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ। आज लगभग 2345 शेयरों में तेज़ी आई, 1664 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयर अपरिवर्तित रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, IT, फार्मा, टेलीकॉम, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि लूज़रों में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल रहे।

Experts Views : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी का पिछले दिन के निचले स्तर 25,732 पर वापस आना, डायरेक्शन के बारे में ज़्यादा क्लैरिटी नहीं देता,क्योंकि मोमेंटम इंडिकेटर कमज़ोर बने हुए हैं। माहौल अभी भी और गिरावट के पक्ष में है। 25,690–25,630 के ज़ोन में बुल्स के फिर से जोर पकड़ने की उम्मीद है। इस बैंड से नीचे गिरने पर ऊपर जाने की संभावनाएं कमज़ोर हो जाएंगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि बैंक निफ्टी ने गुरुवार के सेशन में एक छोटी कैंडलस्टिक बनाई जो हल्के बेयरिश रुझान के साथ साइडवेज़ कंसोलिडेशन को दिखाती है। हालांकि इंडेक्स ने अपना 20-डे EMA वापस पा लिया है, लेकिन 10-डे EMA पर एक अहम रुकावट बनी हुई है। कोई साफ डायरेक्शनल संकेत न होने के कारण निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 58,800 पर और रेजिस्टेंस 59,350 पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें