Stock Market today : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 11 दिसंबर को मज़बूत बढ़त के साथ बंद हुए। क्लोजिंग पर, सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 84,818.13 पर और निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ। आज लगभग 2345 शेयरों में तेज़ी आई, 1664 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयर अपरिवर्तित रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, IT, फार्मा, टेलीकॉम, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की बढ़त हुई।
