
Tata Steel । मौजूदा भाव: ₹166.35 (+2.56%)
टाटा स्टील के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम की क्षमता बढ़ाने, महाराष्ट्र में हॉट रोल्ड पिक्लिंग एंड गैल्वनाइजिंग लाइन सेटअप करने और थ्रिवेनी अर्थमूवर्स से थ्रिवेनी पेलेट्स में 50.01% इक्विटी हिस्सेदारी ₹636 करोड़ में खरीदने को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.71% उछलकर ₹166.60 पर पहुंच गए।
Luxury Time । मौजूदा भाव: ₹163.59 (+99.50%)
635 गुना से अधिक सब्सक्राइब होने के बाद लग्जरी टाइम के ₹82 के शेयर आज 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद ₹163.59 के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया।
Shakti Pumps । मौजूदा भाव: ₹630.30 (+14.40%)
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से ₹444 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिलने पर शक्ति पम्प्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 17.33% उछलकर ₹646.45 पर पहुंच गए।
GK Energy । मौजूदा भाव: ₹151.10 (+4.53%)
जीके एनर्जी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से ₹366.63 करोड़ ऑर्डर मिलने पर जीके एनर्जी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.98% उछलकर ₹151.75 पर पहुंच गए।
Gem Aromatics । मौजूदा भाव: ₹137.80 (+2.26%)
जेम ऐरोमेटिक्स ने सब्सिडरी क्रिस्टल इनग्रेडिएंट्स के जरिए गुजरात के दाहेज में स्थित फैसिलिटी में कूलिंग एजेंट्स और क्लोव प्रोडक्ट्स का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.49% उछलकर ₹143.50 पर पहुंच गए।
DCM Shriram । मौजूदा भाव: ₹1276.10 (+5.73%)
बायर क्रॉपसाइंस (Bayer CropScience) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर डीसीएम श्रीराम के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.78% उछलकर ₹1324.90 पर पहुंच गए। पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां देश के एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को मजबूत करने के अवसरों का पता लगाएंगी।
Go Fashion (Go Colors) । मौजूदा भाव: ₹460.75 -12.95 (-2.73%)
गो कलर्स की पैरेंट कंपनी गो फैशन के प्रमोटर राहुल सराओगी ने 10 दिसंबर को कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के पास 12 लाख इक्विटी शेयर (2.22% इक्विटी कैपिटल) गिरवी रखे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 4.78% टूटकर ₹451.05 पर आ गए।
Deepak Builders & Engineers । मौजूदा भाव: ₹120.05 (-1.56%)
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के लुधियाना ऑफिस पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलिजेंस (DGGI) ने तलाशी ली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.56% टूटकर ₹120.05 पर आ गए। इस मामले में कंपनी अपनी इच्छा से ₹3.5 करोड़ जमा कर दिए हैं।
Western Overseas । मौजूदा भाव: ₹52.16 (-6.86%)
विदेशी में पढ़ाई और कैरियर से जुड़ी सर्विसेज देने वाली वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी एब्रॉड के आईपीओ को फीका रिस्पांस मिलने के बाद आज इसके ₹56 के शेयर 1.95% डिस्काउंट पर लिस्ट होने हुए और फिर टूटकर ₹52.16 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। इसके ₹10.07 करोड़ के आईपीओ को ओवरऑल 1.41 गुना बोली मिली थी जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.39 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित आधा हिस्सा 2.43 गुना भरा था।
Hubtown । मौजूदा भाव: ₹229.90 (-8.79%)
1,46,80,249 शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के प्रस्ताव को हबटाउन ने वापस लिया तो इसलके शेयर आज इंट्रा-डे में 13.37% टूटकर ₹218.35 पर आ गए।