Controversy over SIR in Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार (11 दिसंबर) को कहा कि इसका इस्तेमाल महिलाओं के अधिकार छीनने के लिए किया जा रहा है। सीएम ने महिलाओं से अपील की है कि अगर वोटर लिस्ट से उनके नाम हटाए जाते हैं, तो वे अपने किचन के औजारों से लड़ें। विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की है।
