Get App

Yes Bank Shares: यस बैंक पर आया बड़ा अपडेट, शेयरों पर दिख सकता है असर

Yes Bank Shares: यस बैंक में नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। रिटेल हेड राजन पेंटल का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया और CEO प्रशांत कुमार का एक्सटेंशन भी अधर में है। बड़े बदलावों के बीच बैंक के शेयरों पर असर देखने की उम्मीद है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:07 PM
Yes Bank Shares: यस बैंक पर आया बड़ा अपडेट, शेयरों पर दिख सकता है असर
यस बैंक के शेयर गुरुवार को 1.10% की बढ़त के साथ 21.96 रुपये पर बंद हुए है।

Yes Bank Shares: यस बैंक की नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमेटी (NRC) ने अपने रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड राजन पेंटल का कार्यकाल आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। यह जानकारी सीधे मामले से जुड़े दो लोगों ने CNBC-TV18 को दी।

पेंटल नवंबर 2015 में बैंक से जुड़े थे। फरवरी 2023 में उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि फरवरी 2026 में कार्यकाल खत्म होने पर वह बैंक छोड़ सकते हैं।

CEO पद पर भी अनिश्चितता बढ़ी

CEO ऑफिस पर भी स्थिति साफ नहीं है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल RBI द्वारा छह महीने बढ़ाकर 5 अप्रैल 2026 तक किया गया है। लेकिन NRC ने अब तक उनके कार्यकाल को और बढ़ाने की सिफारिश नहीं की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें