Get App

IND vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टी20, पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में भारत का खराब प्रदर्शन

IND vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 214 रन का टारगेट दिया। 214 रनों के जवाब में टीम इंडिया मात्र 162 रन ही बना पाई। पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में भारत ने खराब प्रदर्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:13 PM
IND vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टी20, पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में भारत का खराब प्रदर्शन
IND vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रन से मात दी है

IND vs SA Highlights: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में गुरुवार को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टी20 खेला गया। वहीं इस मैच को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। बता दें कि मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 90 रनों की धाकड़ पारी खेली। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दिए तो बुमराह ने चार ओवर में 45 रन। वहीं टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली पर वो जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी

टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में पहला विकेट गिरा, जब वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को सिर्फ 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने तेज रफ्तार से रन बनाए। 9वें ओवर में उन्होंने 26 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़ दी। टीम का दूसरा विकेट 12वें ओवर में 121 रन के स्कोर पर गिरा। डी कॉक और एडेन मार्करम के बीच 47 गेंदों में 83 रन की तेज साझेदारी हुई, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने मार्करम (29 रन) को आउट कर यह पार्टनरशिप तोड़ी।

फिर डी कॉक ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 19 गेंदों में 35 रन जोड़ दिए। लेकिन 16वें ओवर में भारत को तीसरी सफलता मिली। क्विंटन डी कॉक 46 गेंदों में 90 रन बनाकर रन आउट हो गए। 17वें ओवर में चौथा विकेट गिरा, जब अक्षर पटेल ने डेवाल्ड ब्रेविस को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया। अंत में डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा ने तेजी से रन बनाए और नाबाद लौटे। दोनों के बीच 23 गेंदों में 53 रन की साझेदारी हुई। मिलर 20 रन और फरेरा 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पूरे 20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें