महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन किसानों से पूरा आवक नहीं खरीद रही है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है और वो मंडियों में MSP के चीनी माल बेचने को मजबूर हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार को 79 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन उत्पादन की उम्मीद है। जिसमें 18.5 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है। 5328 प्रति क्लिंटल के भाव पर खरीद होगी। क्वालिटी स्टैंडर्ड के आधार पर ही खरीद होगी। फसल में नमी 12% कम होना जरूरी है। फेयर एवरेज क्वालिटी का भी होना जरूरी है। अगर सरकार द्वारा सोयाबीन का तय मानक पूरा नहीं तो खरीद संभव नहीं होगी। मानक पूरा नहीं तो खुले बाजार में किसान सोयाबीन बेचें । और अगर मानक पूरा तो बाजार जाने की जरूरत नहीं है।
