Get App

Rupee hits all-time low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया, जानिए कौन से हैं वो 5 कारण जो बना रहें है दबाव

Rupee hits all-time low: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 90.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। घरेलू और ग्लोबल सेटिमेंट का असर रुपये पर साफ नजर आ रहा है। भारत-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी फंड के बाहर जाने से निवेशकों का सेंटिमेंट खराब हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 10:59 AM
Rupee hits all-time low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया, जानिए कौन से हैं वो 5 कारण जो बना रहें है दबाव
करेंसी 90.43 पर खुली और भारतीय रिज़र्व बैंक से बीच-बीच में मिले सपोर्ट के बावजूद गुरुवार (11 दिसंबर) की तेज़ गिरावट को जारी रखा

Rupee hits all-time low: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 90.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। घरेलू और ग्लोबल सेटिमेंट का असर रुपये पर साफ नजर आ रहा है। भारत-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी फंड के बाहर जाने से निवेशकों का सेंटिमेंट खराब हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कीमती धातुओं की बढ़ती ग्लोबल कीमतों के बीच इंपोर्टर्स की तरफ से डॉलर की ज़बरदस्त खरीद की वजह से रुपये पर दबाव है।

करेंसी 90.43 पर खुली और भारतीय रिज़र्व बैंक से बीच-बीच में मिले सपोर्ट के बावजूद गुरुवार (11 दिसंबर) की तेज़ गिरावट को जारी रखा।

रुपये में ताज़ा गिरावट के पीछे ये मुख्य वजहें हैं

भारत-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें