Rupee hits all-time low: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 90.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। घरेलू और ग्लोबल सेटिमेंट का असर रुपये पर साफ नजर आ रहा है। भारत-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और लगातार विदेशी फंड के बाहर जाने से निवेशकों का सेंटिमेंट खराब हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कीमती धातुओं की बढ़ती ग्लोबल कीमतों के बीच इंपोर्टर्स की तरफ से डॉलर की ज़बरदस्त खरीद की वजह से रुपये पर दबाव है।
