Get App

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद, जानिए 15 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market today : BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सेशन के 466.6 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 470 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा हो गया, जिससे इन्वेस्टर्स की वेल्थ एक ही सेशन में 3 लाख करोड़ से ज़्यादा बढ़ गई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 4:27 PM
Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद, जानिए 15 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
शॉर्ट-टर्म में बाजार का फोकस रुपये के लेवल, FII फ्लो, भारत -अमेरिका ट्रेड बातचीत, बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी, ECB और BoE के पॉलिसी से मिलने वाले संकेतों पर रहेगा

Market trend : सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार, 12 दिसंबर को लगातार दूसरे सेशन में बढ़त देखने को मिली। US फेड के रेट कम करने के बाद पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से सेंसेक्स 450 अंक या 0.53 फीसदी बढ़कर 85,267.66 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 148 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.14 फीसदी और 0.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सेशन के 466.6 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 470 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा हो गया, जिससे इन्वेस्टर्स की वेल्थ एक ही सेशन में 3 लाख करोड़ से ज़्यादा बढ़ गई।

US डॉलर इंडेक्स में गिरावट, भारत और US के बीच जल्द ही ट्रेड डील होने की उम्मीद और FY26 के दूसरे हाफ़ में कंपनियों के नतीजे में सुधार की उम्मीद से इन्वेस्टरों का सेंटिमेंट सुधरा है। ऐसे में विदेशी इन्वेस्टरों के भारतीय इक्विटी में नेट सेलर बने रहने के बावजूद मार्केट में तेजी रही।

सेक्टर के हिसाब से परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो बेस और कीमती मेटल्स में लगातार तेजी और US डॉलर में कमजोरी की वजह से मेटल स्टॉक्स की डिमांड बढ़ी, जिससे निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.63 फीसदी बढ़त के साथ टॉप सेक्टरल परफॉर्मर रहा। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी 1.53 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी केमिकल्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.60-1.46 फीसदी की तेजी रही। हालांकि, निफ्टी FMCG में 0.24 फीसद की मामूली गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें