जब अचानक मेडिकल खर्च, घर की मरम्मत या नौकरी की मार से पैसे की तंगी हो, तो जेब से निकालने का मन न करे। बैंक के दो लोकप्रिय विकल्प ओवरड्राफ्ट (OD) और पर्सनल लोन (PL) तुरंत राहत देते हैं, लेकिन दोनों की अपनी दुनिया है। OD लचीलापन देता है जैसे जेब में हमेशा तैयार रिजर्व, जबकि PL तय प्लानिंग वालों का साथी। गलत चुनाव से ब्याज का बोझ दोगुना हो सकता है, इसलिए अपनी जरूरत समझें।
