Get App

Gold-Silver Rate: नए पीक पर सोना-चांदी, जानिये क्यों आ रही है तेजी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और चांदी 5,100 रुपये उछलकर 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 9:13 PM
Gold-Silver Rate: नए पीक पर सोना-चांदी, जानिये क्यों आ रही है तेजी
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

Gold-Silver Rate: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और चांदी 5,100 रुपये उछलकर 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। एक्सपर्ट के मुताबिक दुनिया भर में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से चांदी के भाव लगातार चढ़ रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को भी चांदी 2,400 रुपये की बढ़त के साथ 1,94,400 रुपये पर बंद हुई थी। बुधवार को इसमें 11,500 रुपये की बड़ी तेजी देखने को मिली थी। यानी तीन दिनों में चांदी में करीब 19,000 रुपये की बढ़त हुई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि घरेलू बाजार में हाजिर चांदी ने फिर से नया उच्च स्तर छुआ है। न सिर्फ चांदी, बल्कि सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है और यह रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच चुका है।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्थानीय बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना भी 1,110 रुपये महंगा होकर 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) हो गया। पिछले सत्र में यह 1,32,490 रुपये पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट ने बताया कि रुपये में कमजोरी और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी सोने-चांदी को ऊपर ले जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती मेटल में तेजी का माहौल है। हाजिर सोना 1.37% बढ़कर 4,338.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं वैश्विक बाजार में चांदी एक प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 64.57 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें