IMD Recruitment 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इन पदों पर चयन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो देश के मौसम विभाग में निकली ये भर्ती आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है। इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 1.23 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। मौसम विभाग ने 24 नवंबर से 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आखिरी तारीख अब निकट आ चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
