Get App

IMD Recruitment 2025: मौसम विभाग में निकली है 134 पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट

IMD Recruitment 2025: देश के मौसम विभाग में 134 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिन पर 24 नवंबर से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी तरह से स्क्रीनिंग और इंटरव्यू पर आधारित होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 7:37 PM
IMD Recruitment 2025: मौसम विभाग में निकली है 134 पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट
मौसम विभाग ने 24 नवंबर से 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

IMD Recruitment 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इन पदों पर चयन स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो देश के मौसम विभाग में निकली ये भर्ती आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है। इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 1.23 लाख रुपये तक वेतन मिलेगा। मौसम विभाग ने 24 नवंबर से 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आखिरी तारीख अब निकट आ चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता : मौसम विभाग की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के विभिन्न ग्रेड (E, III, II, I) के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी, बीटेक, बीई जैसी डिग्रियां अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त, संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले तथा पीएचडी या एमटेक डिग्री वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त वरीयता दी जाएगी। वहीं, वैज्ञानिक सहायक पद के लिए विज्ञान, कंप्यूटर, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकॉम में स्नातक होना आवश्यक है। व्यवस्थापक सहायक पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर दक्षता अनिवार्य है।

आयु सीमा : आईएमडी ने भर्ती के लिए पद के आधार पर अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ई पद के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III के लिए 45 वर्ष, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-II के लिए 40 वर्ष और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I के लिए 35 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

मौसम विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। सबसे पहले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद योग्य आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर चयन होगा। इंटरव्यू में आने वाले कैंडिडेट को टीए-डीए नहीं दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें