Bombay High Court Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनहरा अवसर मिल सकता है। यहां विभिन्न पदों पर बंप भर्ती की तैयारी है, जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 जनवरी, 2026 तक इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, बॉम्बे हाई कोर्ट में क्लर्क, प्यून, ड्राइवर, स्टेनो लोअर और स्टेनो हायर के कुल 2381 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार बॉम्बे हाई कोर्ट में इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
