सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए Railway से अहम जानकारी आई है। देश की जीवन रेखा कही जाने वाली रेलवे युवाओं को नौकरी देने में बाजी मार रही है। बीते 11 साल में जहां इस संस्थान ने 5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी हैं। वहीं, इस साल यानी 2024-25 में भी तकरीबन सवा लाख पदों पर भर्ती करने की योजना है। यह जानकारी रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने संसद के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में दी है।
