Shehzadi Hai Tu Dil Ki: स्टार प्लस एक कहानी लेकर आ रहा "शहज़ादी है तू दिल की"। इस शो में नॉर्थ और साउथ के इमोशनल का मेल होते दिखेगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि यह शो एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी लेकर आया है, जिसमें एहसास भी है और अपनापन भी। अंकित राइजादा, जो शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की और शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की हैं।
