Get App

Sharmila Tagore: 70 के दशक में कभी बिकनी पहन दिखाई थी बोल्डनेस, आखिर पति के उठने से पहले क्यों मेकअप करती थीं शर्मिला टैगोर

Sharmila Tagore: सोहा अली खान ने रिवील किया कि कैसे उनकी मां शर्मिला टैगोर, उनके पिता मंसूर अली खान के जागने से पहले ही मेकअप कर लेती थीं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 5:00 PM
Sharmila Tagore: 70 के दशक में कभी बिकनी पहन दिखाई थी बोल्डनेस, आखिर पति के उठने से पहले क्यों मेकअप करती थीं शर्मिला टैगोर
आखिर पति के उठने से पहले क्यों मेकअप करती थीं शर्मिला टैगोर

Sharmila Tagore: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर सोनाक्षी सिन्हा और कस्तूरी महंत के साथ प्यार और रिश्तों के कई पहलुओं पर चर्चा की। बातचीत के दौरान, सोहा ने अपनी मां, वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से जुड़ा एक किस्सा याद किया, जिन्होंने एक बार उन्हें बताया था कि वह अपने पति मंसूर अली खान के उठने से पहले ही मेकअप कर लेती थीं।

सोहा ने कहा कि वह बिना मेकअप के कुणाल खेमू के साथ बिल्कुल सहज महसूस करती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां की कहानी साझा करते हुए कहा, "मेरी मां ने एक बार मुझे बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी, तो वह मेरे पिता के उठने से पहले उठकर थोड़ा रूज लगाती थीं और फिर वापस सो जाती थीं, क्योंकि वह शर्मिला टैगोर थीं। उन्हें लगता था कि पति को शर्मिला टैगोर को देखने के लिए उठना चाहिए। वह हमेशा खूबसूरत लगनी चाहिए। यह कुछ समय तक चलता रहा।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी रिश्ते में आकर्षण बनाए रखने के लिए ऐसा कोई प्रयास करती हैं, सोनाक्षी ने कहा कि, "मैं वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचती। हमारे मामले में, यह वास्तव में दिखावे से परे है। मैं उनकी ओर कई अन्य चीज़ों के लिए आकर्षित होती हूं, जैसे कि वह कैसे हैं और मुझे कैसा महसूस कराते हैं। ये चीज़ें तब तक दूर नहीं होंगी जब तक वह मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे। उन्होंने मुझे हमेशा आत्मविश्वास से भरा है, चाहे मेरा साइज कुछ भी हो या मैं कैसी भी दिख रही हूं।"

शर्मिला 24 साल की थीं जब उन्होंने पटौदी और भोपाल के नवाब और उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। उन्होंने 1968 में शादी की और उनके तीन बच्चे हुए- सबा अली खान, सैफ अली खान और सोहा अली खान। जहां सोहा और सैफ ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखा, वहीं सबा ने लाइमलाइट से दूरी को चुना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें