Get App

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री के साथ आप भी करना चाहते हैं परीक्षा पर बात तो फटाफट करें ये काम, यहां जानें आवेदन करने का तरीका

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी हर साल अंतिम परीक्षा से पहले छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा रेडियो कार्यक्रम करते हैं। इसमें छात्र पीएम के साथ परीक्षा संबंधी अपनी बात करते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। आइए जानें क्या है इसकी लास्ट डेट

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 3:56 PM
Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री के साथ आप भी करना चाहते हैं परीक्षा पर बात तो फटाफट करें ये काम, यहां जानें आवेदन करने का तरीका
‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 में इस बार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी काफी समय से छात्रों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं। यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के मन से तनाव, डर और चिंता को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसमें प्रधान मंत्री छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हैं। कुछ छात्र उसमें पीएम से सवाल भी करते हैं। परीक्षा पे चर्चा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक देशव्यापी मंच के तौर पर काम करता है, जहां वे परीक्षा से जुड़े मुद्दों और उनके सॉल्यूशन के बारे में सीधे प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं।

यह कार्यक्रम इस साल भी आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कक्षा 6 से 12 तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। यह कार्यक्रम केवल संवाद का जरिया नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय मंच है, जहां छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे प्रधानमंत्री के साथ जुड़ते हैं और परीक्षा से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधानों पर खुलकर चर्चा करते हैं।

11 जनवरी है आवेदन की लास्ट डेट

छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके के लिए आवेदन 01 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 है। इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 10 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिक्षा और परीक्षा से जुड़े जरूरी सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा, पीपीसी 2026 में शामिल होने के लिए कुछ छात्रों का चुनाव क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिताओं के जरिए किया जाएगा। इस साल के विषयों में ‘परीक्षा को उत्सव बनाएं’, ‘हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान’, ‘पर्यावरण बचाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ जैसे क्रिएटिव विषय शामिल हैं।

प्रतियोगिता में सफल छात्र होंगे पीपीसी में शामिल

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतियोगित आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें खास पीपीसी किट और प्रधानमंत्री का हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह लेखन प्रतियोगिता छात्रों की क्रिएटिविटी और सोच को बढ़ावा देने का शानदार तरीका है।

आवेदन कैसे करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें