Get App

IndiGo Crisis: पांच दिन के संकट के बाद घर पहुंचने लगे यात्री, लेकिन नहीं पहुंचा उनका सामान!

IndiaGo Flight Cancellation: सचिन अपने एक साल के बच्चे और पत्नी के साथ बेंगलुरु जा रहे थे, उन्होंने मंगलवार को अपनी डिले फ्लाइट को रिशेड्यूल करवा लिया, बिना यह जाने कि आगे क्या होने वाला है। उनका सामान पहले ही चेक-इन हो चुका था, और कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि यह बुधवार तक उनके स्थानीय पते पर पहुंच जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:20 PM
IndiGo Crisis: पांच दिन के संकट के बाद घर पहुंचने लगे यात्री, लेकिन नहीं पहुंचा उनका सामान!
IndiGo Crisis: पांच दिनों बाद घर पहुंचने लगे यात्री, लेकिन नहीं पहुंचा उनका सामान!

इंडिगो संकट के पांचवें दिन मुंबई में यात्रियों ने सही जानकारी नहीं मिलने और अपना सामान खो जाने की शिकायत की। कई यात्री तो वहां तक पहुंच गए, जहां उन्हें जाना था, लेकिन उनका सामान नहीं पहुंच पाया, जिसमें उनके कपड़े, जरूरी दस्तावेज और दवाइयां थीं। अब ये पूरा मामला और भी पेचीदा और निराशाजनक हो गया।

NDTV के मुताबिक, सचिन अपने एक साल के बच्चे और पत्नी के साथ बेंगलुरु जा रहे थे, उन्होंने मंगलवार को अपनी डिले फ्लाइट को रिशेड्यूल करवा लिया, बिना यह जाने कि आगे क्या होने वाला है। उनका सामान पहले ही चेक-इन हो चुका था, और कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि यह बुधवार तक उनके स्थानीय पते पर पहुंच जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, "जब मैंने फोन किया, तो उन्होंने मुझे 48 घंटे और इंतजार करने को कहा।" फिर वे टर्मिनल 2 पर गए, कतार में तीन घंटे इंतजार किया और खाली हाथ लौटना पड़ा। यहां तक कि अपनी रिशेड्यूल फ्लाइट के दिन भी, एयरलाइन ने उन्हें बताया कि उनका सामान नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा, "चार दिनों से हम कपड़े खरीद रहे हैं। मेरे बच्चे की दवाइयां और कागजात उस बैग में हैं। इंडिगो के कर्मचारी सिर्फ टिकट कैंसिल करते हैं और पैसे वापस करते हैं। इसके अलावा उनके पास कोई जानकारी नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें