Get App

Imran Khan: 'उन्हें यातना दी जा रही है...', मुलाकात से रोके जाने पर अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों का धरना

Imran Khan: अलीमा खान ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को अकेले में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम पिछले आठ महीनों से यहां आ रहे हैं। हमें इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:27 AM
Imran Khan: 'उन्हें यातना दी जा रही है...', मुलाकात से रोके जाने पर अदियाला जेल के बाहर इमरान खान की बहनों का धरना
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों ने मंगलवार को अदियाला जेल के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। जेल अधिकारियों द्वारा उनकी नियमित साप्ताहिक मुलाकात की अनुमति देने से इनकार करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जिससे हिरासत में खान के इलाज को लेकर चिंताएं और बढ़ गई है। अगस्त 2023 से हाई-सिक्योरिटी वाली रावलपिंडी जेल में बंद इमरान खान (73) कई मामलों का सामना कर रहे हैं। उनकी बहनें, नूरीन, अलीमा और उज्मा मुलाकात के लिए पहुंची थीं, लेकिन उन्हें चेकपॉइंट पर ही रोक दिया गया।

खान की बहनों के गंभीर आरोप

इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए। अलीमा खान ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री को अकेले में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम पिछले आठ महीनों से यहां आ रहे हैं। हमें इमरान खान से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें यातना दी जा रही है। उन्हें अवैध रूप से आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें इमरान खान के खिलाफ यह यातना बंद कर देनी चाहिए।'

विरोध प्रदर्शन शुरू होने के तुरंत बाद PTI के वरिष्ठ नेता, जिनमें महासचिव सलमान अकरम राजा और खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय प्रमुख जुनैद अकबर खान शामिल थे, इस धरने में शामिल हो गए, जिसके बाद जेल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें