Get App

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-इंटरेस्ट रेट में कमी फेड के नए चेयरमैन के लिए बड़ी परीक्षा होगी

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नए चैयरमैन की दौड़ में व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने कहा था कि डेटा से ऐसा लगता है कि केंद्रीय बैंक को इंटरेस्ट रेट में तुरंत कमी करनी चाहिए

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 8:10 PM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-इंटरेस्ट रेट में कमी फेड के नए चेयरमैन के लिए बड़ी परीक्षा होगी
जेरोम पॉवेल अगले साल मई में फेडरल रिजर्व के चैयरमैन के पद से हट जाएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन की नियुक्ति के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि नवनियुक्त चेयरमैन इंटरेस्ट रेट में तुरंत कमी का फैसला ले सकता है या नहीं। दरअसल ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन की असली परीक्षा यह होगी कि वह कितना जल्द इंटरेस्ट रेट में कमी का फैसला लेते हैं?

नए फेड चेयरमैन के लिए ट्रंप का संकेत

ट्रंप ने इस सवाल का जवाब हां में दिया। उन्होंने कहा, "हां, इन्हें (जेरोम पॉवेल) भी ऐसा करना पड़ेगा।" पोलिटिको ने इस इंटरव्यू को 9 दिसंबर को रिलीज किया। उनका इशारा फेडरल रिजर्व के वर्तमान चैयरमैन जेरोम पॉवेल की तरफ था। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उनमें स्मार्ट व्यक्ति के गुण नहीं हैं और वह ट्रंप को पंसद नहीं करते हैं।" नए चेयरमैन के बारे में पूछे गए इस सवाल के जवाब से यह संकेत मिल गया है कि उनसे ट्रंप की क्या उम्मीदें होंगी।

केविन हैसेट बन सकते हैं नया फेड चेयरमैन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें