NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने 11 दिसंबर, 2025 से प्रभावी, भुज, गुजरात में स्थित 6.6 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी से NGEL ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 7639.075 मेगावाट से बढ़कर 7645.675 मेगावाट हो गई है।
