Get App

Gurugram incident: ऐप पर टास्क पूरा न होने पर युवक ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज, हिंदू संगठनों ने जमकर की पिटाई

Gurugram incident: हरियाणा के गरुग्राम में एक 28 वर्षीय युवक को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कथित तौर पर एक गाय को चिकन मोमो खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने उसे जमकर पीटा, सड़कों पर घुमाया और फिर FIR दर्ज करवाई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:38 AM
Gurugram incident: ऐप पर टास्क पूरा न होने पर युवक ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज, हिंदू संगठनों ने जमकर की पिटाई
ऐप पर टास्क पूरा न होने पर युवक ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज, हिंदू संगठनों ने जमकर की पिटाई

Gurugram incident: हरियाणा के गरुग्राम में एक 28 वर्षीय युवक को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कथित तौर पर एक गाय को चिकन मोमो खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने उसे जमकर पीटा, सड़कों पर घुमाया और फिर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई। बता दें कि युवक का नाम ऋतिक है और वह गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है।

यह विवाद रविवार को शुरू हुआ, जब ऋतिक नाम का युवक प्रिज्म ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। वीडियो में उसने बताया कि मोमो की पूरी प्लेट खत्म करने का उसे टास्क मिला था, जब वह टास्क नहीं पूरा कर पाया तो उसने चिकन मोमो गाय को खिला दिया। बता दें कि उसने वीडियो में ये कन्फर्म किया है कि यह चिकन मोमो है।

ऋतिक की पोस्ट चमन खटाना के हैंडल से ऑनलाइन खूब शेयर की गई, जो खुद को बजरंग दल का सदस्य बताता है। इस पोस्ट ने स्थानीय गौ संरक्षण समूहों का ध्यान तुरंत आकर्षित कर लिया।

सोमवार को खटाना और उसके साथी ऋतिक के घर पहुंचे और उसके पिता के साथ हुई झड़प का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक वीडियो में खटाना ऋतिक के पिता से माफी मांगने और उन्हें पीटने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद ऋतिक को उसके पिता के साथ बाहर लाया गया, सड़क पर घुमाया गया और कैमरे के सामने उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें