Gurugram incident: हरियाणा के गरुग्राम में एक 28 वर्षीय युवक को लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कथित तौर पर एक गाय को चिकन मोमो खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने उसे जमकर पीटा, सड़कों पर घुमाया और फिर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसे बेल मिल गई। बता दें कि युवक का नाम ऋतिक है और वह गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है।
