IndiGo Updates: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन संबंधी समस्या लगातार नौवें दिन भी जारी है। 2 दिसंबर को शुरू हुआ यह संकट अब एक बड़े नागरिक उड्डयन संकट का रूप ले चुका है। यात्रियों की बढ़ती परेशानी के बीच, सरकार ने एयरलाइन पर सख्ती दिखाते हुए उसके परिचालन को और कम करने का निर्देश दिया है। दरअसल इंडिगो के लगातार आश्वासन के बावजूद कि परिचालन सामान्य हो रहा है, पिछले आठ दिनों में रद्द की गई उड़ानों का आंकड़ा 4,600 के पार पहुंच गया है। आज भी प्रमुख एयरपोर्ट्स से कई उड़ाने कैंसिल हो गई है।
