Grasim Industries के बोर्ड ने GIP EM Star Pte Limited के माध्यम से ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स द्वारा आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स लिमिटेड (ABRen) में निवेश और हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। GIP EM, प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से ABRen में ₹2,000 करोड़ का निवेश करेगा, जिसमें ₹1,000 करोड़ का अतिरिक्त निवेश करने का विकल्प भी होगा।
