Get App

Indonesia: जकार्ता में भीषण हादसा, सात मंजिला इमारत में लगी आग, 20 लोगों की मौत

मंगलवार को सेंट्रल जकार्ता में एक सात मंज़िला ऑफिस बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही आग तेज़ी से बिल्डिंग में फैली, आसमान में घना काला धुआं उठने लगा, जिससे आस-पास के लोगों और बिजी इलाके में ऑफिस के कर्मचारियों में घबराहट फैल गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:18 PM
Indonesia: जकार्ता में भीषण हादसा, सात मंजिला इमारत में लगी आग, 20 लोगों की मौत
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ है।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ है। जकार्ता में एक सात मंजिला टेरा ड्रोन ऑफिस की बिल्डिंग में भीषण आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

हादसे में 20 लोगों की हुई मौत

रॉयटर्स ने लोकल पुलिस के हवाले से बताया कि मंगलवार को सेंट्रल जकार्ता में एक सात मंज़िला ऑफिस बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही आग तेज़ी से बिल्डिंग में फैली, आसमान में घना काला धुआं उठने लगा, जिससे आस-पास के लोगों और बिज़ी इलाके में ऑफिस के कर्मचारियों में घबराहट फैल गई। आग दोपहर के आस-पास पहली मंज़िल पर लगी, जो ऊपर के लेवल तक फैल गई, जहां कुछ कर्मचारी उस समय लंच कर रहे थे जबकि दूसरे बाहर थे।

पीड़ितों की तलाश है जारी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें