Miss Universe 2025 Accident: हाल ही में बैंकॉक में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कई विवादों का शिकार रहा था। इस आयोजन में एक बड़ा ही नाटकीय पल तब देखने को मिला जब मिस जमैका, 23 साल की गैब्रिएल हेनरी, शुरुआती इवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन के दौरान गिर गईं। स्टेज पर लड़खड़ाकर गिरने के बाद गैब्रिएल बेहोश हो गईं। अब मिस यूनिवर्स संस्था ने उनका हेल्थ अपडेट शियर किया है।
