Get App

Miss Universe 2025 Accident: पेजेंट के दौरान जख्मी हुईं मिस जमैका आईसीयू में एडमिट, पेजेंट क्वीन को हुआ इंट्राक्रेनियल हैमरेज

Miss Universe 2025 Accident: मिस यूनिवर्स पेजेंट के दौरान एक दुर्घटना की शिकार हुईं जमैका सुंदरी गैब्रिएल हेनरी को आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें इंट्राक्रेनियल हैमरेज होने की जानकारी दी है। यह जानकारी मिस यूनिवर्स आयोजक संस्था ने दी है और उनका इलाज भी वही करवा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:18 PM
Miss Universe 2025 Accident: पेजेंट के दौरान जख्मी हुईं मिस जमैका आईसीयू में एडमिट, पेजेंट क्वीन को हुआ इंट्राक्रेनियल हैमरेज
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि मिस जमैका की हालत अब स्थिर है।

Miss Universe 2025 Accident: हाल ही में बैंकॉक में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट कई विवादों का शिकार रहा था। इस आयोजन में एक बड़ा ही नाटकीय पल तब देखने को मिला जब मिस जमैका, 23 साल की गैब्रिएल हेनरी, शुरुआती इवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन के दौरान गिर गईं। स्टेज पर लड़खड़ाकर गिरने के बाद गैब्रिएल बेहोश हो गईं। अब मिस यूनिवर्स संस्था ने उनका हेल्थ अपडेट शियर किया है।

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने इस संबंध में सोमवार को एक बयान जारी किया। बैंकॉक में 19 नवंबर, 2025 को 73वें मिस यूनिवर्स 2025 में शुरुआती इवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन के दौरान रैंप वॉक करते समय स्टेज पर एक छेद में फंस गिर गईं थीं। इस दुर्घटना में इंट्राक्रेनियल हैमरेज हुआ, जिससे वह बेहोश हो गईं, फ्रैक्चर हुआ, चेहरे पर घाव हुए और दूसरी चोटें आईं।

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने बताया कि मिस जमैका की हालत अब स्थिर है और वो अब अपनी चोटों से उबर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मिस जमैका की हालत नाजुक है, इसलिए उनकी निरंतर न्यूरोलॉजिकल मॉनिटरिंग की जा रही है। बयान में लिखा था, ‘डॉ. हेनरी 19 नवंबर, 2025 को शुरुआती कॉम्पिटिशन के दौरान अपनी वॉक करते समय स्टेज पर एक छेद से बुरी तरह गिर गईं। उन्हें तुरंत बैंकॉक के इंटेंसिव केयर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी लगातार न्यूरोलॉजिकल मॉनिटरिंग की जा रही है। उनकी कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है, और उन्हें 24 घंटे स्पेशलिस्ट की देखरेख की जरूरत है।’

इसमें आगे कहा गया, ‘वह आने वाले दिनों में एक पूरी मेडिकल एस्कॉर्ट टीम के साथ जमैका वापस आएंगी और उन्हें आगे के इलाज और रिकवरी के लिए सीधे हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें