Get App

Japan Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 'मेगाक्वेक' की आशंका बढ़ी, 33 लोग घायल

Japan Earthquake Today: भूकंप का केंद्र अओमोरी प्रान्त तट से 80 किलोमीटर दूर 54 किलोमीटर की गहराई पर था। JMA ने भूकंप के तुरंत बाद देश के उत्तरपूर्वी तट पर 3 मीटर (10 फीट) तक की सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी की थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 12:02 PM
Japan Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 'मेगाक्वेक' की आशंका बढ़ी, 33 लोग घायल
भूकंप का केंद्र अओमोरी प्रान्त तट से 80 किलोमीटर दूर 54 किलोमीटर की गहराई पर था

Japan Earthquake: जापान में सोमवार देर रात आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने देश को हिलाकर रख दिया। भूकंप के बाद कई छोटे झटके भी महसूस किए गए, जिससे कम से कम 33 लोगों के घायल होने की खबर है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने इस घटना के बाद संभावित 'मेगाक्वेक' (अत्यधिक शक्तिशाली भूकंप) को लेकर भी चेतावनी जारी की है, जिससे हताहतों और जानमाल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है।

सुनामी चेतावनी नहीं पर भारी नुकसान

भूकंप का केंद्र अओमोरी प्रान्त तट से 80 किलोमीटर दूर 54 किलोमीटर की गहराई पर था। JMA ने भूकंप के तुरंत बाद देश के उत्तरपूर्वी तट पर 3 मीटर (10 फीट) तक की सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, मंगलवार सुबह तक अधिकारियों ने इस चेतावनी को सलाहकार में बदल दिया और बाद में सभी सलाह भी वापस ले ली गईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें