Japan Earthquake: जापान में सोमवार देर रात आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने देश को हिलाकर रख दिया। भूकंप के बाद कई छोटे झटके भी महसूस किए गए, जिससे कम से कम 33 लोगों के घायल होने की खबर है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने इस घटना के बाद संभावित 'मेगाक्वेक' (अत्यधिक शक्तिशाली भूकंप) को लेकर भी चेतावनी जारी की है, जिससे हताहतों और जानमाल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
