Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। नवंबर में नौकरियां 23% बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा उछाल व्हाइट-कॉलर नौकिरयों (White-Collar jobs) में दिखी है। कहां से आई है सबसे ज्यादा डिमांड बताते हुए Naukri.com के चीफ बिजनेस ऑफीसर पवन गोयल (PAWAN GOYAL) ने कहा कि नवंबर में भी नौकरियां मिलने की रफ्तार काफी ज्यादा रही है। त्योहारों में सुस्ती के बाद अब नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। अक्टूबर में 9 फीसदी गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियां 23 फीसदी बढ़ी हैं।
