Get App

Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने पकड़ी रफ्तार, दिखी 23% ग्रोथ

Naukri Jobspeak Data : नवंबर में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल हायरिंग 40 फीसदी बढ़ी है। हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में 75 फीसदी नौकरियां नए लोगों को मिली हैं। वहीं, White-Collar हायरिंग 6-7 फीसदी बढ़ी है। डिजिटल हायरिंग ट्रेंड में भी उछाल देखने को मिला है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:58 PM
Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने पकड़ी रफ्तार, दिखी 23% ग्रोथ
Naukri Jobspeak Data : भारत में IT सेक्टर में जुलाई 2025 में नौकरियां 1 फीसदी घटी। वहीं, अगस्त में इसमें 6 फीसदी की कमी आई। सितंबर में आईटी सेक्टर में 1 फीसदी नौकरी बढ़ी

Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। नवंबर में नौकरियां 23% बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा उछाल व्हाइट-कॉलर नौकिरयों (White-Collar jobs) में दिखी है। कहां से आई है सबसे ज्यादा डिमांड बताते हुए Naukri.com के चीफ बिजनेस ऑफीसर पवन गोयल (PAWAN GOYAL) ने कहा कि नवंबर में भी नौकरियां मिलने की रफ्तार काफी ज्यादा रही है। त्योहारों में सुस्ती के बाद अब नौकरियों ने रफ्तार पकड़ी है। अक्टूबर में 9 फीसदी गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियां 23 फीसदी बढ़ी हैं।

उन्होंने आगे बताया कि नवंबर में हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल हायरिंग 40 फीसदी बढ़ी है। हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर में 75 फीसदी नौकरियां नए लोगों को मिली हैं। वहीं, White-Collar हायरिंग 6-7 फीसदी बढ़ी है। डिजिटल हायरिंग ट्रेंड में भी उछाल देखने को मिला है।

भारत में नौकरियों में उछाल

2025 के जॉब आंकड़ों पर नजर डालें तो जुलाई में नौकरियों में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, अगस्त में नौकरियों में 7 फीसदी की बढ़त रही। सितंबर में 10 फीसदी हायरिंग बढ़ी। जबकि, अक्तूबर में नौकरियों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। नवंबर में नौकरी बाजार में फिर रौनक लौटी। इस अवधि में नौकरियों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें