HSSC CET 2025 Group C results declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के ग्रुप सी का रिजल्ट आ घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित होने की जानकारी खुद एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए, कैंडिडेट को अपनी पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आवेदन प्रक्रिया के दौरान बनाया गया पासवर्ड डालना होगा।
