Get App

HSSC CET 2025 Group C results declared: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ हरियाणा सीईटी का रिजल्ट, जानें परिणाम की खास बातें

HSSC CET 2025 Group C results declared: हरियाणा के सीईटी परीक्षा के नतीजे आज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम जारी होने की जानकारी आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। आइए जानें परीक्षा देखने का तरीका

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:34 PM
HSSC CET 2025 Group C results declared: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ हरियाणा सीईटी का रिजल्ट, जानें परिणाम की खास बातें
एचएसएससी सीईटी परीक्षा 2025, 26 और 27 जुलाई को पूरे हरियाणा में हुई थी।

HSSC CET 2025 Group C results declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के ग्रुप सी का रिजल्ट आ घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित होने की जानकारी खुद एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए, कैंडिडेट को अपनी पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आवेदन प्रक्रिया के दौरान बनाया गया पासवर्ड डालना होगा।

नतीजे घोषित करते हुए, एचएसएससी अध्यक्ष ने कहा, ‘सभी चयनित अभ्यर्थियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं। आपकी कड़ी मेहनत, लगन और पक्का इरादा आज रंग लाया है। जो लोग इस बार सफल नहीं हुए, वे निराश न हों। एग्जाम सिर्फ एक कदम है, अंत नहीं। खुद पर विश्वास रखें, फिर से तैयारी करें—आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है।’

बता दें, एचएसएससी सीईटी परीक्षा 2025, 26 और 27 जुलाई को पूरे हरियाणा में हुआ था। एचएसएससी सीईटी की उत्तर कुंजी रिवीजन और नतीजों पर कई अपुष्ट खबरें और नोटिफिकेशन चल रहे थे, जिनमें 10,997 उम्मीदवारों के सिलेक्शन का दावा किया गया था। हालांकि, कमीशन ने इन दावों को खारिज कर दिया था और समय पर स्पष्टिकरण जारी किया था। एचएसएससी सीईटी रिजल्ट 2025 लिंक आधिकारिक पोर्टल hssc.gov.in पर आज, 5 दिसंबर को होस्ट किया गया है। योग्यता मानदंड के अनुसार, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को ग्रुप सी पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा में 50% अंक और सभी आरक्षित श्रेणी को कम से कम 40% अंक लाने जरूरी हैं।

एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी लिखित परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2025 को राज्यभर के 1350 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप C पदों के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

इस तरह देखें परिणाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें