Get App

Park Medi World IPO: पार्क हॉस्पिटल की पेरेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर से, प्राइस बैंड ₹154-₹162 प्रति शेयर

Park Medi World IPO: पार्क मेडी वर्ल्ड NABH से मान्यता प्राप्त 14 मल्टी-सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल चलाती है। IPO के लिए मर्चेंट बैंकर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:52 AM
Park Medi World IPO: पार्क हॉस्पिटल की पेरेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर से, प्राइस बैंड ₹154-₹162 प्रति शेयर
Park Medi World IPO में एंकर इनवेस्टर 9 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं।

पार्क मेडी वर्ल्ड का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 12 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। पार्क मेडी वर्ल्ड नॉर्थ इंडिया में पार्क हॉस्पिटल ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 154-162 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लॉट साइज 92 शेयर है। इस पब्लिक इश्यू में एंकर इनवेस्टर 9 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं।

IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 15 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 17 दिसंबर को हो सकती है। पार्क मेडी वर्ल्ड के IPO में 770 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर डॉ. अजीत गुप्ता की ओर से 150 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचे जाएंगे।

प्रमोटर्स के पास पार्क मेडी वर्ल्ड में 95.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी की 4.55 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। कंपनी में अबाकस एसेट मैनेजर, कार्नेलियन, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सत्व डेवलपर्स और उरुदवन इनवेस्टमेंट की भी शेयरहोल्डिंग है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें