पार्क मेडी वर्ल्ड का पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी 920 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 12 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। पार्क मेडी वर्ल्ड नॉर्थ इंडिया में पार्क हॉस्पिटल ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 154-162 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लॉट साइज 92 शेयर है। इस पब्लिक इश्यू में एंकर इनवेस्टर 9 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं।
