Get App

Shafali Verma: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में शामिल हुईं शेफाली वर्मा, इन खिलाड़ियों से हैं मुकाबला

Shafali Verma: भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली वह अकेली भारतीय हैं। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा 87 रन तेजतर्रार पारी खेली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:43 PM
Shafali Verma: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में शामिल हुईं शेफाली वर्मा, इन खिलाड़ियों से हैं मुकाबला
प्रतीका रावल को चोट लगने की वजह से शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था

भारत की महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली वह अकेली भारतीय हैं। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा 87 रन तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं मैच में 2 विकेट भी चटकाई थी। वहीं मेंस टीम के लिए चुने गए तीन खिलाड़ियों में कोई भारतीय शामिल नहीं है।

प्रतीका रावल को चोट लगने की वजह से शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था। शेफाली वर्मा ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेली थी। फाइनल मैच में शेफाली ने शानदार प्रदर्शन किया था।

इन तीन खिलाड़ियों की किया गया शामिल

शेफाली वर्मा के साथ इस अवॉर्ड की रेस में यूएई की कप्तान ईशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग भी हैं। इन दोनों ने बैंकॉक में हुई पहली ICC महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया था। ईशा ओजा ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 137.50 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए और सात T20I मैचों में सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। वहीं थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग 15 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज रहीं। फाइनल मुकाबले में उनके चार विकेट बेहद अहम साबित हुए और उसी की बदौलत थाईलैंड ने खिताब अपने नाम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें