Get App

‘भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है’, नेशनल हेराल्ड मामले में ED के नोटिस पर बोले डीके शिवकुमार

Delhi: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक नोटिस जारी कर यंग इंडियन को दिए गए दान से जुड़ी पूरी वित्तीय और लेन-देन संबंधी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है। जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। शिवकुमार ने कहा कि यह यह उत्पीड़न है, यह हमारा पैसा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:26 PM
‘भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है’, नेशनल हेराल्ड मामले में ED के नोटिस पर बोले डीके शिवकुमार
‘भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है’, नेशनल हेराल्ड मामले में ED के नोटिस पर बोले डीके शिवकुमार

Delhi: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक नोटिस जारी कर यंग इंडियन (वाईआई) को दिए गए दान से जुड़ी पूरी वित्तीय और लेन-देन संबंधी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है। 29 नवंबर को जारी इस नोटिस में शिवकुमार को 19 दिसंबर तक ये दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।

EOW ने शिवकुमार की पर्सनल जानकारी, कांग्रेस पार्टी से उनके राजनीतिक जुड़ाव और कथित तौर पर यंग इंडियन को भेजी गई रकम के स्रोत, उद्देश्य और अंतिम उपयोग के बारे में जानकारी मांगी है। नोटिस में यह भी पूछा गया है कि क्या ये लेन-देन किसी तीसरे पक्ष के निर्देश पर किए गए थे।

शिवकुमार ने भेजे गए नोटिस पर दी प्रतिक्रिया

जवाब में, शिवकुमार ने समन को "चौंकाने वाला" बताया और कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच के दौरान यह जानकारी पहले ही दे दी थी। उन्होंने कहा, "इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसियों ने इस संस्था का समर्थन किया है। सब कुछ साफ है।" उन्होंने आगे कहा कि वह इस नोटिस को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने वाला मानते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें