Get App

सर्दियों में बिना नहाए ऐसे जाएं ऑफिस या स्कूल, किसी को नहीं लगेगी भनक

Tips and Tricks: सर्दियों में नहाने की जरूरत हर इंसान के लिए अलग-अलग हो सकती है, लेकिन साफ शरीर, ताजगी भरा अहसास, मजबूत आत्मविश्वास और स्वस्थ त्वचा के लिए नियमित स्नान बेहद जरूरी माना जाता है. ठंड कितनी भी क्यों न हो, स्वच्छता से समझौता करना सही नहीं, क्योंकि यही अच्छी सेहत की असली पहचान है आज भी

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:42 PM
सर्दियों में बिना नहाए ऐसे जाएं ऑफिस या स्कूल, किसी को नहीं लगेगी भनक
Tips and Tricks: सोने से पहले बालों में हल्का सा तेल लगाएं और चेहरे पर कोई मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें।

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जबरदस्त ठंड ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। सुबह-सुबह बर्फ जैसी ठंड और सिहरन पैदा करने वाली हवाओं के बीच नहाना अब लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग पानी को छूने से भी डरने लगे हैं। कुछ लोग मजबूरी में गर्म पानी से नहा रहे हैं, जबकि कई लोग ठंड की वजह से नहाना टाल देना ही बेहतर समझ रहे हैं। कई इलाकों में पानी इतना ज्यादा ठंडा हो चुका है कि सुबह नहाना किसी खतरे से कम नहीं लगता।

हालांकि, ऑफिस और कॉलेज जाने वालों के लिए नहाना अब भी एक जरूरी मजबूरी बना हुआ है। ऐसे में लोग ऐसे देसी और आसान उपाय खोज रहे हैं, जिससे बिना नहाए भी वे खुद को दिनभर तरोताजा और फ्रेश महसूस कर सकें।

ऑफिस जाने वालों के लिए नहाना क्यों बनता है मजबूरी

जो लोग रोज सुबह ऑफिस या कॉलेज जाते हैं, उनके लिए नहाना मजबूरी होती है। बिना नहाए शरीर में ताजगी नहीं आती और अगर किसी को शक हो जाए तो अलग ही शर्मिंदगी महसूस होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें