Get App

Winter Hacks: ठंड में नारियल तेल जमने से परेशान? अब 4 टिप्स से मिलेगा हमेशा इस्तेमाल का मजा!

Winter Hacks: सर्दियों में नारियल तेल अक्सर जम जाता है, जिससे इसे इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इसे जमने से बचा सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर तेल को हमेशा लिक्विड बनाए रखा जा सकता है और आप बिना किसी परेशानी के स्किन और बालों पर इसका लाभ उठा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:28 PM
Winter Hacks: ठंड में नारियल तेल जमने से परेशान? अब 4 टिप्स से मिलेगा हमेशा इस्तेमाल का मजा!
Winter Hacks: अगर नारियल तेल जम गया है, तो इसे गर्म पानी वाले बर्तन में 5–6 मिनट के लिए रख दें।

सर्दियों में नारियल तेल का इस्तेमाल करना अक्सर चुनौती भरा हो जाता है। सामान्य समय में ये स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि ये बालों को नरिश करता है और स्किन को ड्राइनेस से बचाता है। लेकिन जैसे ही तापमान गिरता है, नारियल तेल अपने ठोस रूप में जमने लगता है। जमने के बाद इसे बोतल से निकालना मुश्किल हो जाता है, जिससे बहुत लोग परेशान हो जाते हैं। इसके कारण कई लोग इसका नियमित इस्तेमाल भी छोड़ देते हैं, जबकि इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर सर्दियों में भी स्किन और बालों को पोषण मिलता रहता है।

इसलिए सर्दियों में नारियल तेल को सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि ये जमने की समस्या पैदा न करे और आप इसके सभी फायदे बिना किसी परेशानी के ले सकें। ये तेल स्किन और बालों की देखभाल का एक आसान और प्राकृतिक तरीका है।

गर्म पानी का कमाल

अगर नारियल तेल जम गया है, तो इसे गर्म पानी वाले बर्तन में 5–6 मिनट के लिए रख दें। जल्दी ही ये पिघल जाएगा और आप स्किन या बालों पर आसानी से लगा सकेंगे। नहाने से पहले भी आप तेल को गर्म पानी में रख सकते हैं ताकि इस्तेमाल आसान हो जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें