Get App

नए रूल्स के बाद कैसे मिलेंगे गोल्ड-सिल्वर लोन, समझिए छोटे कर्जदारों को छूट और गिरवी के पूरे नियम

Gold silver loans : 1 अप्रैल 2025 से गोल्ड और सिल्वर लोन पर पूरे देश में एक जैसे नियम लागू हो चुके हैं। नए नियमों से वैल्यूएशन, LTV और गिरवी प्रक्रिया ज्यादा साफ और सुरक्षित हो गई है। छोटे कर्जदारों को कई शर्तों में छूट भी दी गई है।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:24 PM
नए रूल्स के बाद कैसे मिलेंगे गोल्ड-सिल्वर लोन, समझिए छोटे कर्जदारों को छूट और गिरवी के पूरे नियम
RBI ने साफ कर दिया है कि लोन सिर्फ सोने और चांदी के आभूषणों और सिक्कों पर ही मिलेगा।

Gold silver loans : अब गोल्ड और सिल्वर लोन पर पूरे देश में एक जैसा नियम लागू होने वाला है। 1 अप्रैल 2025 से RBI के नए निर्देश लागू हो गए हैं। इससे गोल्ड लोन देने की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद बन जाएगी। पहली बार सिल्वर लोन भी आधिकारिक रूप से भारत की फाइनेंशियल सिस्टम का हिस्सा बनेंगे।

RBI ने अप्रैल 2025 में Lending Against Gold and Silver Collateral Directions जारी किए थे। इसका लक्ष्य है कि लोन देते समय सोने और चांदी की जांच, वैल्यूएशन, LTV और दस्तावेजी प्रक्रिया हर जगह एक जैसी हो।

छोटे कर्जदारों को छूट क्यों मिली?

जब RBI ने नियमों का ड्राफ्ट जारी किया था, तो किसानों और छोटे कर्जदारों ने चिंता जताई कि कर्ज चुकाने की क्षमता साबित करना उनके बस की बात नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें