Biotin for thicker, fuller hair: बायोटिन को विटामिन एच या विटामिन बी7 भी कहा जाता है। सुंदर, घने और मजबूत बालों के लिए आजकल इसे सबसे खास जरूरत के तौर पर बताया जाता है। ये गमीज से लेकर सीरम, सप्लिमेंट जैसे कई नुस्खों में उपलब्ध हो रहा है। इसके साथ आता है मजबूत बालों और नाखूनों का वादा भी। लेकिन, क्या सच में इसके लिए इतना हाइप जरूरी है? मतलब, कहीं हम इस एक इंग्रीडिएंट पर जरूरत से ज्यादा उम्मीद का बोझ तो नहीं डाल रहे हैं। अपनी रोजमर्रा की जरूरतों में एक और सप्लिमेंट को शामिल करने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह विटामिन असल में क्या करता है, इससे किसे फायदा हो सकता है, और एक्स्ट्रा बायोटिन कब लेना बहुत जरूरी होता है?
