Get App

Realty stocks : एक मुश्किल भरे साल के बाद, क्या दिसंबर रेट कट से मंदी में चल रहे रियल्टी स्टॉक्स का सुधरेगा मूड?

Realty stocks : बड़े रेट कट के बावजूद रियल एस्टेट स्टॉक्स के लिए यह साल बहुत खराब रहा है। इससे यह सेक्टर 2025 का सबसे बड़ा अंडरपरफॉर्मर बन गया है। लेकिन वैल्यूएशन कम होने और दिसंबर में एक और रेट कट होने की उम्मीद के साथ ही एनालिस्ट्स का कहना है कि आखिरकार इनमें रिकवरी का मूड बन रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 5:04 PM
Realty stocks : एक मुश्किल भरे साल के बाद, क्या दिसंबर रेट कट से मंदी में चल रहे रियल्टी स्टॉक्स का सुधरेगा मूड?
REITs को इक्विटी एसेट क्लास के तौर पर क्लासिफ़ाई करने के सेबी के कदम से रियल एस्टेट स्पेस में म्यूचुअल फंड पार्टिसिपेशन बेहतर होने की उम्मीद है। सेबी का यह कदम पूरे रियल्टी इकोसिस्टम के लिए एक स्ट्रक्चरल पॉज़िटिव फैक्टर है

Realty stocks : इस साल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा कुल 1 फीसदी रेट कट के बावजूद रियल एस्टेट स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हाल तक कई सालों तक रैली का मज़ा लेने वाला यह सेक्टर 2025 का सबसे खराब परफ़ॉर्मर बनकर उभरा है। अब, दिसंबर में एक और रेट कट और मोटे तौर पर अच्छी तिमाही नतीजों की उम्मीदों के साथ,एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि इनके हालात आखिरकार बदलते दिखेंगे।

2025 रहा भारी गिरावट का साल

इस साल बड़े लिस्टेड डेवलपर्स जैसे DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज़, लोढ़ा डेवलपर्स, ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, शोभा, सनटेक रियल्टी और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयर 35 फीसदी तक गिरे हैं। यहां तक ​​कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी लगभग 15 फीसदी टूटा है। ब्रॉडर मार्केट की तुलना में रियल्टी इंडेक्स ने काफी ज्यादा अंडरपरफॉर्मेंस दिखाया है।

मंदी के तीन कारण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें