Realty stocks : इस साल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा कुल 1 फीसदी रेट कट के बावजूद रियल एस्टेट स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हाल तक कई सालों तक रैली का मज़ा लेने वाला यह सेक्टर 2025 का सबसे खराब परफ़ॉर्मर बनकर उभरा है। अब, दिसंबर में एक और रेट कट और मोटे तौर पर अच्छी तिमाही नतीजों की उम्मीदों के साथ,एनालिस्ट्स का मानना है कि इनके हालात आखिरकार बदलते दिखेंगे।
