Get App

Market Outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स निफ्टी, जानिए 4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market news: BSE मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है। सेक्टोरल फ्रंट पर, IT, मीडिया, प्राइवेट बैंक और टेलीकॉम 0.2-0.6 फीसदी बढ़े हैं।, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 3 फीसदी गिरा। ऑयल एंड गैस, मेटल, पावर, PSU, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.5-1.5 फीसदी नीचे बंद हुए

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 4:11 PM
Market Outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स निफ्टी, जानिए 4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Share Market : SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि 25,830–25,800 का ज़ोन निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट ज़ोन का काम कर सकता है। 25,800 से नीचे कोई भी गिरावट इंडेक्स को नीचे खींच सकती है

Market today : आखिरी घंटे में लौटी खरीदारी के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी में सुधार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। IT और प्राइवेट बैंक शेयरों की चमक से बाजार को सपोर्ट मिल है। इसके चलते 3 दिसंबर को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में भारतीय इक्विटी इंडेक्स नीचे से सुधर कर सपाट बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,106.81 पर और निफ्टी 46.20 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,986.00 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1436 शेयर बढ़े, 2553 शेयर गिरे और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

BSE मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा है। सेक्टोरल फ्रंट पर, IT, मीडिया, प्राइवेट बैंक और टेलीकॉम 0.2-0.6 फीसदी बढ़े हैं।, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 3 फीसदी गिरा। ऑयल एंड गैस, मेटल, पावर, PSU, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.5-1.5 फीसदी नीचे बंद हुए।

निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा कंज्यूमर बड़े लूजर्स में से थे, जबकि विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, TCS, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक गेनर्स में रहे।

4 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें