Get App

Winter Coat Cleaning: घर पर करें अपने गर्म कोट की सही सफाई, अपनाएं ये तरीके

Winter Coat Cleaning tips: सर्दियों में कोट सिर्फ ठंड से बचाने के लिए नहीं, बल्कि लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए भी जरूरी होते हैं। लेकिन इन्हें साफ या धोते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। गलत तरीका अपनाने से फैब्रिक खराब हो सकता है। सही टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर आप अपने कोट को लंबे समय तक नया और सुंदर रख सकते हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:25 PM
Winter Coat Cleaning: घर पर करें अपने गर्म कोट की सही सफाई, अपनाएं ये तरीके
winter jacket cleaning tips: हर कोट के अंदर साफ करने या धोने का सही तरीका लिखा होता है।

सर्दियों में कोट सिर्फ ठंड से बचाने का माध्यम नहीं होते, बल्कि ये आपके लुक को स्टाइलिश और परफेक्ट बनाते हैं। चाहे ऑफिस का फॉर्मल कोट हो, पार्टी के लिए शॉर्ट जैकेट, या स्कर्ट-सूट के साथ मैचिंग लॉन्ग कोट, सही कोट पहनना आपके व्यक्तित्व को और निखारता है। लेकिन कई बार लोग कोट की देखभाल में लापरवाही कर देते हैं। गलत तरीके से धोना या साफ करना फैब्रिक को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे उसका लुक खराब हो जाता है और पहनने में असुविधा होती है। सर्दियों में हर कोट की सफाई का तरीका अलग होता है। कुछ को मशीन में धो सकते हैं, कुछ को हल्के हाथों से साफ करना होता है, जबकि कुछ को केवल ड्राई क्लीन करना ही सुरक्षित होता है।

इसके अलावा दाग-धब्बे हटाने के विशेष तरीके और फैब्रिक के अनुसार सही डिटर्जेंट चुनना भी जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने कोट को लंबे समय तक नया और स्टाइलिश रख सकते हैं, साथ ही फैब्रिक खराब होने से बचा सकते हैं।

लेबल पढ़ें, धोने का तरीका जानें

हर कोट के अंदर साफ करने या धोने का सही तरीका लिखा होता है। इसमें बताया जाता है कि कोट को मशीन में धोना है, हाथ से धोना है या ड्राई क्लीन करवाना है। यदि ड्राई क्लीन लिखा हो, तो घर पर धोने की कोशिश न करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें