भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर नवंबर में उम्मीद से ज्यादा धीमा पड़ा। HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर के 59.2 से गिरकर 56.6 पर आ गया, जो नौ महीनों का सबसे निचला स्तर है। इंडेक्स अब भी ग्रोथ जोन में है, लेकिन यह गिरावट इतनी तेज थी कि थाईलैंड PMI रैंकिंग में भारत से आगे निकल गया।
