GST return : GST फ्रॉड और फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम पर लगाम लगाने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक GST रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को अगले साल से पूरी तरह से ऑटोमैटिक किया जा सकता है,यानि GSTR 3B में एडिट या बदलाव करने पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सूत्र मुताबिक GST रिटर्न की प्रक्रिया में बड़े बदलाव होने वाले हैं। GSTR-3B फाइलिंग अगले वित्त वर्ष से पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी।
