Get App

IIP Growth: 14 महीने के निचले स्तर पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, अक्टूबर में सिर्फ 0.4% रही ग्रोथ

IIP Growth: अक्टूबर में IIP ग्रोथ सिर्फ 0.4% रह गई, जो 14 महीनों का सबसे कमजोर स्तर है। कोयला और बिजली उत्पादन में बड़ी गिरावट ने इंडस्ट्रियल आउटपुट को झटका दिया। कोर सेक्टर्स लगभग ठहरे दिखे। जानिए यह गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए क्या संकेत देती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:26 PM
IIP Growth: 14 महीने के निचले स्तर पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, अक्टूबर में सिर्फ 0.4% रही ग्रोथ
सबसे बड़ी गिरावट कोयला सेक्टर में देखने को मिली, जहां उत्पादन 8.5% तक गिर गया।

IIP Growth: अक्टूबर में देश का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन काफी धीमा पड़ गया और सिर्फ 0.4% की मामूली बढ़त दर्ज की, जो पिछले 14 महीनों का सबसे कमजोर स्तर है। सितंबर में यह ग्रोथ 4.6% थी।

सरकार के ताजा आंकड़े बताते हैं कि उद्योगों की गति में यह सुस्ती कोर सेक्टर्स की कमजोर परफॉर्मेंस से मेल खाती है, जहां ग्रोथ गिरकर 0% पर आ गई। ऊर्जा से जुड़े सेक्टर्स में भारी दबाव रहा, जिसने पूरे इंडेक्स को लगभग ठहराव की स्थिति में ला दिया।

कोयला सेक्टर में बड़ी गिरावट

सबसे बड़ी गिरावट कोयला सेक्टर में देखने को मिली, जहां उत्पादन 8.5% तक गिर गया। यह गिरावट अगस्त में आए तेज उछाल के बिल्कुल उलट थी। इसके अलावा बिजली उत्पादन में 7.6% की कमी ने भी कुल औद्योगिक गतिविधि पर बड़ा असर डाला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें