Crystal Mall in Rajkot: राजकोट के क्रिस्टल मॉल में गुजराती सिनेमा में तूफान मचाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लालो कृष्ण सदा सहायताते' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इसके डरावने वीडियो सामने आए हैं। 2 दिसंबर को क्रिस्टल मॉल में Lalo Krishna Sada Sahayate के प्रमोशन इवेंट के दौरान अफरा-तफरी मच गई। फिल्म की स्टार कास्ट को देखने के लिए मॉल में भारी भीड़ जमा थी। इस वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक छोटी बच्ची एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर गिर गई। इस अफरा-तफरी में कई अन्य बच्चे भी भीड़ में दब गए।
